सनत कुमार बुधौलिया नीरज कुमार
*कोंच(जालौन)* नगर के मोहल्ला आजाद नगर मस्जिद के पास ए आई एम आई एम पार्टी की एक अहम बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष सादिक अली महासचिव अली कुरैशी यूथ बुंदेलखंड अध्यक्ष फुरकान खान सैयद अतहर अली कलाम कुरैशी आदि मौजूद रहे कोंच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे पार्टी के सीनियर नेता डा संजीव निरंजन यूथ जिलाध्यक्ष चिराग हुसैन महासचिव इमरान रजा कुरैशी नगर अध्यक्ष चौधरी वाहिद कुरैशी आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर डा संजीव निरंजन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मजलिस को आगे बढ़ाने में सभी कार्यकर्ता आगे आये ओर पार्टी की ताकत को और अधिक मजबूत करना होगा उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने में वह हर समय तैयार है और रहेंगे इस अवसर पर अतिथि यों द्वारा अपने अपने विचार रखे और पार्टी की मजबूती की बात कही है इस बैठक में कलाम कुरैशी शाहरुख जिलाध्यक्ष यूथ झांसी नदीम राजा विधान सभा अध्यक्ष चिराग हुसैन जिलाध्यक्ष यूथ जालौन इमरान खलीफा आसिफ मंसूरी इरशाद खान अबरार मसूदी अयाज खान नन्नू राजा कुरैशी आजाद कुरैशी सब्बार चचा अय्यूब चौधरी जाकिर मंसूरी पप्पू मजीद गुड्डू अंसारी सद्दाम खान सद्दाम हुसैन शाहरुख खान अनीस मोठ जुम्मन मोठ बबलू आजाद जान खान नदीम खान असलम खान सहित कई पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे
