सरकार के योजनाओं को जानकर सकरात्मक रूप से बदलेगा जीवन

Blog

शिव शर्मा की रिपोर्ट

जगदलपुर:-जगदलपुर में आज तीन दिवसीय महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर का क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र नेगीगुड़ा में समापन हुआ। आयोजित प्रशिक्षण के अंतर्गत शासन के लाभकारी योजनाओं की सभी प्रशिक्षुओ को आवश्यक जानकारी दी गई एवं उसे जुड़े सभी पहलुओं से उन्हें परिचित कराया गया एवं प्रशिक्षण के बाद उन्हें इस आशय का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ग्राम गढ़िया के सरपंच श्री भरत कश्यप में उक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया कि शासन के अनेक लाभकारी योजनाओं से इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षु को जानकारी दी गई एवं इसकी क्रियांवयन एवं अन्य पहलू को लेकर उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग उप आयुक्त कैलाश कोड़ोपी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जे. खलखो,असिस्टेंट ग्रेड भोला प्रसाद पानीग्राही,कृपा शंकर, गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,मटनार सरपंच डोमू कश्यप,सीताराम मण्डावी,सुनील कश्यप, फाल्गुन,समलु,उमेश सहित जिला के सभी सरपंच उपस्थित थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *