सेंट जॉर्ज क्रिकेट अकादमी बांदा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हुआ पुरस्कार वितरण*

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

सेंट जॉर्ज क्रिकेट अकादमी बांदा में अक्टूबर माह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ध्रुव कुमार,सिद्धांत,विनायक त्रिपाठी,अथर्व शर्मा,अमन पटेल, आदित्य तिवारी,आरव,ओम राजपूत,हर्षित राजपूत,गिरीश पटेल आदि को पुरस्कृत किया गया।

सेंट जॉर्ज क्रिकेट अकादमी का लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा व बेहतरीन अभ्यास सत्र के साथ अच्छा मंच प्रदान करना है।जिसके तहत सभी खिलाड़ियों की क्षमता के हिसाब से अभ्यास कराया जाता है, इसका परिणाम निकट भविष्य में सभी के सामने होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार(समाजसेवी)श्री सुनील सक्सेना, श्री शिव कुमार उर्फ बड़कू भईया, सेंट जॉर्ज क्रिकेट अकादमी के प्रधानाचार्य श्री अल्बर्ट रसकिन सर,श्री राघवेंद्र तिवारी जी के साथ अकादमी के मुख्य कोच ललित प्रताप,मनीष माधव, शुभम कुमार मौजूद रहे।
सुनील सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट अकादमी का संचालन मुख्य को ललित प्रताप जी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें अंडर14 के बच्चों एवं14से उपर के खिलाड़ियों की क्षमता को बढ़ाने का सारा श्रेय उनको जाता है। आज बांदा में क्रिकेट प्रशिक्षित कोचों माध्यम से उचित मार्गदर्शन से प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें छोटे-छोटे बच्चे टेक्निकल बातों को ध्यान रखकर अपने आने वाले भविष्य में खेल का बेहतर प्रदर्शन करेंगे मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और अच्छा प्रदर्शन कर ,खेल कर अपने जनपद का प्रदेश और देश,विदेश में नाम रोशन करें यही आशा एवं उम्मीद करते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *