सोनू करबरिया की रिपोर्ट
कालिंजर–नरैनी क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके पैर में फैक्चर हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परम गौसेवक श्री विनोद कुमार दीक्षित जी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल गौवंश का प्राथमिक इलाज कर उसे सुरक्षित स्थान पर रखा।
स्थानीय स्तर पर उपचार की उचित व्यवस्था न होने के कारण सोनू करवरिया ने तुरंत नरैनी के पशु चिकित्सक डॉ. विजय कुमार कमल से संपर्क किया। डॉक्टर कमल ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए अपनी गाड़ी भेजी और देर रात लगभग 10 बजे घायल गौवंश को नरैनी पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रात्रि के समय भी सोनू करवरिया, वेद पाण्डेय और राजेश कुमार ने पूरी निष्ठा के साथ भोजन, पानी और उपचार की व्यवस्था की। आज सुबह नगर पंचायत नरैनी के कर्मचारियों ने उस गौवंश को वाहन से उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखा और पुनः उसका इलाज कराया।
इस घटना ने यह संदेश दिया कि यदि समाज का हर नागरिक थोड़ा-सा सहयोग और संवेदना दिखाए, तो न केवल इंसान बल्कि मूक प्राणियों का जीवन भी बचाया जा सकता है।
गौसेवकों एवं नगर पंचायत नरैनी के कर्मचारियों की यह तत्परता और सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
यदि किसी घायल पशु या गौवंश को सड़क पर या किसी स्थान पर देखें, तो उसकी उपेक्षा न करें। तुरंत पशु चिकित्सक या निकटतम गौसेवक संगठन को सूचना दें।
मानवता केवल शब्दों से नहीं, कर्म से प्रकट होती है ।
