सुशील मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम अमलोर में एक महिला पैर में छर्रे लगने से घायल हो गई।महिला को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जांच में पाया गया कि महिला काफी समय से अपने मायके में रह रही थी। घटना के दौरान परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे और यह घटना घर के अंदर की है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहनता से हर पहलु पर विस्तृत जांच कर रही है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
