*छात्रा बनी एक दिन की प्राचार्य — मिशन शक्ति के तहत बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय में विशेष आयोजन

Blog

 

 

 

सनत कुमार बुधौलिया,,नीरज कुमार

उरई (जालौन)। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भगवती विहार कोच रोड स्थित बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान बी.ए.एल.एल.बी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अनुष्का तिवारी को एक दिन के लिए महाविद्यालय का प्राचार्य बनाया गया। छात्रा ने पूरे दिन संस्थान की जिम्मेदारी संभाली और नेतृत्व व निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए मिशन शक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉ. डी.के. वर्मा, डॉ. अलाउद्दीन शाह, प्रतीक कुमार गुप्ता, सुमन, धर्मेंद्र सिंह, स्वदेश यादव, विशाखा गुप्ता, देवेंद्र सक्सेना, अभिन्नी पुरवार तथा सी. तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से छात्राओं को नेतृत्व और जिम्मेदारी का अवसर देकर उनमें आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता विकसित की जा रही है। उन्होंने छात्राओं को समाज में अपनी सशक्त पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *