हिरा इस्लामिया इंटर कॉलेज व हिरा मॉडल स्कूल में ‘जनपद मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन जिला चिकित्सालय बाँदा के द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बाँदा से आये डॉ रिजवाना हाश्मी (क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट), मिस्टर त्रिभुवन नाथ (सैकेक्ट्रिस ) , मिस्टर नारेंद्र कुमार (मोनिटर एंड इवैल्यूएशन ऑफिसर), मिस्टर अशोक कुमार (व.अ.) ने विद्यालय में उपस्थित छात्र / छत्राए व समस्त स्टाफ को मानसिक स्वास्थय की अति महत्वपूर्ण जनकारी दी !
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रिजवाना हाश्मी ने अपने संबोधन में कहा कोई भी रोग हो रोकथाम जरुरी है ! उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को निगेटिव सोच वाले व्यक्तियों से दूर व पॉजिटिव सोच वाले लोगो के पास समय बिताना चाहिए क्योंकि यह भी मानसिक रोगों से बचने का उपचार है !
इसी प्रकार श्री त्रिभुवन नाथ व श्री नरेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के अंत में मानसिक रोग सम्बन्ध बच्चो से प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने पर क्लास 9 से
मनहा हाश्मी, मोहम्मद अशीम फरुकी, अलीमा खातून, उमरा इलाही, फातिमा बानो, क्लास 10 से अनस, अलीजा, नवेद रज़ा, निदा बनो, ऐफाज़, क्लास 11 से जोया अख्तर, खालिद, वरिश, तनवीर, अफ्राज़ अहमद, क्लास 12 से महक, सनोवर खातून, तहरीमा, सिदरा फातिमा, सानिया इन्हें पुरुस्कृत किया गया !
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मरयम खान ने आए अतिथियों द्वारा मानसिक रोगों की जानकारी व रोकथाम के विषय में बताने पर आभार व्यक्त किया
