निगम मंडल के लोक प्रिय वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई की श्रीमती माया बाजपेई का लम्बी बीमारी के कारण दिनांक 5-10-2025 को निधन हो गया तथा श्रीमती बाजपेई का सुभाष नगर विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रूप से निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी नेता अजय श्रीवास्तव वीरेंद्र खोंगल सुधीर नायक जे के दुबे चंद्रशेखर परसाई अरुण वर्मा प्रवीण दीघर्रा सुरेश उपाध्याय गजेंद्र कोठरी मेघ राज यादव श्याम सुन्दर शर्मा सुरसारी पटेल हतिम अली अंसारी मदन मोहन शुक्ला पी सी जैन के के जैन विनोद शुक्ला नरेन्द्र सिंह अनिल जैन जय सिंह के के जैन ललित चतुर्वेदी ओ पी सोनी सहित अर्द्ध शासकीय निगम मंडल सहकारी संस्थाओ एवं शासकीय कर्मचारी नेता अन्य गणमान्य नागरिक परिवार् एवं समाज के लोग शामिल हैं इस अवसर पर शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कर्मचारी नेता एवं गणमान्य नागरिक भारी संख्या मे उपस्थित थे
साथ ही बीमा निगम के पेंशन योजना के बिरोध मे 8 अक्टूबर को वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन के मुख्यालय के सामने दिया जाने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।
