सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत बांदा जनपद के बांदा ,नरैनी,नहरी मार्ग पर पीटीओ रामसुमेर यादव एवं एआरएम मुकेश बाबू ने संयुक्त चेकिंग कर अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों की चेकिंग कर 03 ऑटो रिक्शा को मेडिकल कॉलेज चौकी बांदा ,02 थाना गिरवा थाना एवं 01 ऑटो रिक्शा को नरैनी कोतवाली में निरुद्ध किया गया। साथ ही 02 बसों सहित 07 वाहनों का चालान भी किया गया ।
पीटीओ राम सुमेर यादव एवं एआरएम रोडवेज मुकेश बाबू के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सभी संचालित वाहनों की सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत गहन चेकिंग की जाती है सभी अनाधिकृत वाहन संचालकों को हिदायत देने के साथ-साथ उपस्थित दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में बताया जाता और बिना हेलमेट के किसी को भी तेल ना दिया जाए इसके लिए शक्त हिदायत भी दी दी जाती है। पीटीओ राम सुमेर यादव के द्वारा सभी को हिदायत देते हुए जानकारी प्रदान की कि सुरक्षा मानकों को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षा मानकों का प्रयोग सुनिश्चित करें ।
