स्वदेशी संगम : 20 राज्यों के हुनर और 250 स्टॉलों से सजा बस्तर, जगदलपुर में छाया स्वदेशी मेला

Blog

  शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

 

जगदलपुर।    परंपरा और आधुनिकता के संगम का प्रतीक बन चुका स्वदेशी मेला इस वर्ष और भी भव्य रूप में जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित हो रहा है। 01 अक्टूबर को मेले का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, महापौर संजय पांडे, नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन और स्वदेशी मंच के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

*मौसम ने बढ़ाई रौनक, 20 राज्यों के हस्तशिल्प की प्रदर्शनी*

लगातार बारिश के बाद मौसम की करवट से मेले की रौनक दोगुनी हो गई है। यहां लगभग 250 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें देश के 20 राज्यों से आए कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है। बस्तर के लोकजीवन और हस्तकला के साथ-साथ अन्य राज्यों के पारंपरिक उत्पाद भी मेले की खास पहचान बन रहे हैं। साथ ही स्वदेशी मेले में झूलों की रंगीन रौनक बच्चों और युवाओं को खूब लुभा रही है।
यहाँ झूले, ब्रेक डांस और झूला-झूलनी जैसे खेल-मनोरंजन के साधन दिनभर माहौल को रोमांचित कर रहे हैं।
परिवारों और बच्चों की भीड़ झूलों का आनंद लेते नहीं थक रही।
रात के समय रंग-बिरंगी रोशनी से सजा स्वदेशी मेला सबसे आकर्षक बन गया है।

*व्यंजन प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र*

मेले में आयोजित व्यंजन प्रतियोगिता ने खासा उत्साह जगाया। व्यंजन प्रेमियों ने तरह-तरह के पारंपरिक और आधुनिक पकवान बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के हुनर को देखकर दर्शकों और निर्णायकों ने जमकर सराहना की।

*ज्ञानवर्धक संगोष्ठी और व्याख्यानमाला का आयोजन*

स्वदेशी मेले में केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि ज्ञानवर्धन का भी पुट जोड़ा गया है। आज आयोजित संगोष्ठी (व्याख्यानमाला) में अप्रतिम झा ने “बस्तर का इतिहास और उसका संरक्षण” विषय पर विचार व्यक्त किए, वहीं सौरभ मोतीवाला ने “अक्षय ऊर्जा” पर रोचक और प्रेरणादायी व्याख्यान दिया।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज रही शामें*

मेले के हर दिन जहां दिनभर विभिन्न प्रतियोगिताएं और आयोजन होते हैं, वहीं रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम माहौल को और जीवंत बना रहे हैं। लोकनृत्य, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लालबाग मैदान उत्सव का केंद्र बन गया है।

*पहली बार बस्तर के स्वदेशी मेले में शिरकत करेंगे अमित शाह*

मेले की खास बात यह है कि 04 अक्टूबर को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे और स्वदेशी मेले में भी शिरकत करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई केंद्रीय गृह मंत्री इस मेले में शामिल होंगे। इससे न केवल मेले की गरिमा बढ़ेगी बल्कि स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्पकारों और उद्यमियों को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

______________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *