रिपोर्ट धर्मेन्द्र
कमासिन, बांदा । क्षेत्र पंचायत सभागार में खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत धर्मेंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत विशेन, पशु चिकित्सक डॉ. कमलेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सफाई कर्मियों की टीम गठित कर ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इन टीमों को निर्देशित किया गया कि वे गांवों में स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाएं, आम रास्तों पर गंदगी न फैलने दें, नालियों में गंदा पानी जमा न हो और समय-समय पर सफाई अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ रखें।
प्रभारी पंचायत अधिकारी ने सफाई कर्मियों को संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी विस्तृत जानकारी दी और उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने सभी सफाई कर्मियों और ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे मिलकर स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करें।
