बैताल रानी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में संवारने प्रशासन के प्रयास, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Blog

 

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

छुईखदान — विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत कुम्हरवाड़ा के आश्रित ग्राम बसंतपुर में स्थित प्राचीन बैताल रानी मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की कार्ययोजना पर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने मंदिर स्थल का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और पर्यटन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मंदिर के पास देवगुड़ी का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए सीमेंट बेंच, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य सड़क से मंदिर तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर पेड़ों का रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण कार्य सुनिश्चित किया जाए। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षक और स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार, मनरेगा परियोजना अधिकारी श्री सिद्धार्थ, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *