सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा (उत्तर प्रदेश): जिले की जानी-मानी समाजसेविका अंजली ताज को दिल्ली स्थित भारत मंडपम और हरियाणा के गोल्डन मोमेंट्स करनाल में आयोजित निफा (NIFA) की सिल्वर जुबली समारोह में यंग कम्युनिटी चैंपियनशिप एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड” अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह आयोजन चार दिनों तक चला, जिसमें देश-विदेश की अनेक प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोकुल, इंग्लैंड के गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संस्थापक, जापान से मसाया तमका (पैनल थिएटर तकनीक विशेषज्ञ), और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।अंजली ताज को यह सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। वे नवरीता फाउंडेशन संस्था का संचालन करती हैं, जिसके माध्यम से वे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, स्कूल में दाखिला, महावारी जागरूकता अभियान, पशु संरक्षण, रक्तदान (अब तक 26 बार) और प्लेटलेट दान (1 बार) जैसे कार्य कर चुकी हैं। कोविड-19 काल में उन्होंने समाजहित में घर से दूर रहकर सेवा कार्य किए। इसके अलावा वे पौधारोपण और बुजुर्गों की सेवा जैसे अभियानों में भी सक्रिय रहती हैं।
वर्तमान में अंजली ताज विभिन्न विश्वविद्यालयों में बच्चों को इंटर्नशिप का अवसर भी उपलब्ध करा रही हैं। उनके इस समर्पण और सेवा भावना ने बांदा का नाम राष्ट्रीय एवं विश्वव स्तर पर रोशन किया है।
