विष्णु चसोलिया एवम सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। मुख्य अतिथि मंत्री कारागार एवं होमगार्ड्स (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने 75वें गणतंत्र दिवस की शुभ बेला पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस परेड की मुख्य रूप से आयोजित सलामी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में भारत को आजादी दिलाने में वीर सपूत क्रांतिकारी और महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि यही वह दिन है जब हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। हमारे संविधान में सभी धर्मो, जातियों एवं वर्गों का सम्मान एवं स्वाभिमान समाहित है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवानों की निष्ठा एवं समर्पण के साथ सुरक्षित और भय मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने का ही परिणाम है कि आज दुनिया भर से निदेशक उत्तर प्रदेश की ओर अपना रुख कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों गरीबों एवं बेरोजगारों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी संकट के दौरान हमारे पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य मानव सेवा एवं देशभक्ति का मिसाल कायम किया है।
आयोजित समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों, एनसीसी आदि लोगों को मोमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसी दौरान बच्चों ने खूबसूरत अंदाज में संस्कृत कार्यक्रम एवं नृत्य आदि प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार,क्षेत्राधिकारी राम सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर गिरजा शंकर त्रिपाठी, सहित अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।