थाना कालिंजर में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–

करतल– आज गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद बांदा की कोतवाली नरैनी क्षेत्र के अन्तर्गत थाना कालिंजर में आज 26 जनवरी को 75 वें गणतन्त्र दिवस का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया! इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक श्रीऋषिदेव ने समस्त स्टाफ की परेड कराते हुये समयानुसार ध्वजारोहण कर सभी स्टाफ के साथ हमारे देश की आन बान शान तिरंगे को सलामी दी राष्ट्रीय गीत गायन के साथ साथ देश भक्ति से सराबोर नारों की गूंज से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा इसके तदुपरान्त प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित समस्त गणमान्यजनों के बीच शासन प्रशासन द्वारा संचालित जनहित में जारी आकस्मिक सहायतार्थ कई महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों के विषय में विस्तृत चर्चायें करते हुये सभी को आश्वासन दिया की स्थानीय पुलिस हमेशा और हरसमय आपकी सेवा में तत्पर है ! इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक श्रीऋषिदेव के साथ साथ   रविन्द्र नाथ द्विवेदी उपनिरीक्षक, हेड मुहर्रिर    सुरेशचन्द्र यादव, हेड मुहर्रिर अभिषेक पाण्डेय, कां० धीरेन्द्र सिंह, महिला कां० सुनीता गुप्ता, कां० करन बेलदार,कां०खेमराज, कां० अजीत राठौर, कां०नरेश तथा कम्प्यूटर आपरेटर रवि पटेल के अलावा कस्बे के दर्जनों गणमान्यजनों ने सहभागिता की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *