डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में पटला हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का भव्य आयोजन

राज्य

 

सनत बुधौलिया

झाँसी। नई बस्ती स्थित खजूर बाग पर पठला के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संयोजक के रूप में साध्वी नीलम तिवारी उपस्थित रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद सुशीला दुबे उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम पटला हनुमान मंदिर के पुजारी रामदास महाराज ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं तिलक कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात सुंदरकांड प्रारंभ किया गया। सुंदरकांड कमेटी में हारमोनियम पर प्रमोद शर्मा, झीका पर जयराम, ढोलक पर भारत ने अपना प्रदर्शन कर सभी भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं भक्तजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, सौरभ जेजुरकर, गरिमा नामदेव, संगीता नामदेव, रानी नामदेव, सुलेखा खरे, सावित्री यादव, सुशीला सविता, वैजयंती चौबे, रजनी चौबे, राधा सेन, निशा शर्मा, अनीता राजपूत, रंजीता रैकवार, शीला कुशवाहा, राजकुमारी राजपूत, अनीता राजपूत, सरोज रैकवार, सरोज राजपूत, अंजू सोनी, माया यादव, कविता श्रीवास्तव, रामा सोनी, पुष्पा रैकवार, अर्चना रैकवार, मुन्नी, मोहिनी कुशवाहा, रश्मि सेन एवं पुष्पेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *