विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई, जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा गुरुवार को उरई में कोंच बस स्टैंड व हरदोई गुजर में समाजसेवी के सहयोग से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए। बाइक, चार पहिया वाहन चालकों से अपील भी की गई है। कि वे हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोये जाने का अनुरोध किया गया। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, कोंच बस स्टैंड व हरदोई गुजर में समाजसेवीओ नें वाहन चालक को माला पहनाकर व हाथ जोड़कर हेलमेट लगाने के लिए अपील की। सभी जनों के द्वारा मार्ग पर बिना सीट बेल्ट व बिना हेल्मेट के वाहन संचालन कर रहे चालकों से उनके परिवार व परिवहन विभाग की ओर से सीट बेल्ट व हेल्मेट का प्रयोग करने हेतु फूल माला पहनाकर अनुरोध किया गया साथ ही उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई।