सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—
करतल– कस्बा करतल पुलिस चौकी में तैनात प्रधान आरक्षी श्री रामरक्षा पटेल की विभाग द्वारा पदोन्नति कर उपनिरीक्षक बनाये जाने के बाद इनका स्थानांतरण बांदा जनपद के थाना विसण्डा हो जाने से आज उनकी कार्यकुशलता एवं लोगों के प्रति सौहार्दपूर्ण ब्यवहारिकता तथा न्यायप्रियता से प्रभावित कस्बाई गणमान्यजन, पत्रकारों तथा ग्राम प्रधानों सहित सैकड़ों लोगों ने विदाई समारोह में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुये माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी तथा नवागत उपनिरीक्षक श्री संत प्रसाद एवं स्थानीय समस्त पुलिस कर्मियों ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद देते हुये स्थानांतरित उपनिरीक्षक श्री रामरक्षा पटेल का माल्यार्पण कर हार्दिक बधाई दी!
इस वृहद कार्यक्रम के तहत नवागत उपनिरीक्षक श्री संत प्रसाद ने कहा की उनके मिलनसार स्वभाव एवं न्यायप्रिय होने की वजह से ही आज सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ हिस्सा लिया है जोकि बहुत ही सराहनीय है हम सबको भी अपने सामाजिक जीवन में कुछ अच्छा ही करना चाहिए ताकि लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जा सके लोगों में सहयोग की भावना बनी रहे और क्षेत्रीय लोगों के लिये एक यादगार साबित हो!