सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
नरैनी- बांदा जनपद के नरैनी में पहाड़ ऊपर बरसों से विराजमान बयालिस खेर के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी के मंदिर निर्माण का अब समय आ गया है। समाज सेवी उमेश तिवारी ने बताया कि क्या संयोग है एक तरफ अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम अयोध्या के सिंहासन में आज विराजमान हो रहे हैं आज उनके प्राण प्रतिष्ठा पर समूचे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में बड़े धूम धाम से उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं नरैनी के शुक्लन टोला के पीछे स्थित पहाड़ में विराजमान बयालिस खेर हनुमान जी का मंदिर भी लगभग आधे से ज्यादा बन चुका है और बहुत ही जल्द बनकर खड़ा होने वाला है। स्थानीय बुजुर्गों द्वारा बताया गया कि बयालिस खेर हनुमान जी लगभग 150 साल से एक चट्टान की ओट में विराजमान हैं मगर अभी तक वहां मंदिर नहीं बना था। प्रयास भी कई बार किया गया मगर सफलता हासिल नहीं हुई। मगर अब ईश्वर की कृपा हुई है अब भक्तों ने ठान लिया है की मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करा कर ही दम लेंगे तथा इस समय लगभग 70 प्रतिशत मंदिर का निर्माण हो भी चुका है और अब जल्द ही मंदिर बनकर तैयार भी हो जाएगा।
आज हनुमान जी के लाडले भक्तों द्वारा भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर कई दिनों पूर्व से ही भक्तों एवं समाज सेवियों द्वारा अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है और आज 22 जनवरी को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया । इस भंडारे में हजारो लोगों ने प्रसाद का आनंद लिया। यहाँ के मुख्य पुजारी रामेश्वर शुक्ला ने बड़े ही भक्ति भाव से मंदिर के चारों ओर लाइट एवं टेंट से सजा दिया है। आशीष मिश्रा जी बताते हैं की हम कई सालों से मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत रहे हैं मगर तमाम तरह की समस्यायें आती रही की पहाड़ के ऊपर रास्ता कैसे बनेगा मंदिर निर्माण के लिए सामान कैसे ऊपर पहुंचेगा मगर अब ईश्वर की कृपा से रास्ता भी ऊपर तक निकल आया और मंदिर का सपना भी पूर्ण होने जा रहा है।