नकल विहीन परीक्षा कराने केंद्रों का लिया जायजा

राज्य

 

  रिपोर्ट सोनू करवरिया
जिलाधिकारी जे. रिभा द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, सुचिता एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पं0 जवाहरलाल नेहरू इण्टरमीडिएट काॅलेज गिरवाॅ एवं स्व0 दीनदयाल पाण्डेय इण्टर काॅलेज नरैनी आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए बोर्ड परीक्षा के लिए की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के अन्तर्गत सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, फर्नीचर, लाइट, पेयजल, केन्द्र में साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को परीक्षा से पूर्व समय से पूर्ण रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को एक घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।इसके बाद नरैनी कोतवाली में पहुंच कर
किसानो की फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तेज गति से कराए जाने का आदेश उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश को दिए।जिलाधिकारी ने नरैनी कोतवाली के संपूर्ण थाना दिवस में लोगो की समस्याएं सुनते हुए एसडीएम नरैनी को जल्द ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।इसके पहले डीएम ने पनगरा और बरकोला कला गांव के एएनएम सेंटरों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी जे•रीभा और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सुबह पनगरा गांव स्थित एएनएम सेंटर पहुचे यहां पर साफ सफाई और प्रसूता महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां ली। इसके बाद अधिकारियों का काफिला बर कोला कला गांव पहुंचा कर एएनएम सेंटर में स्वास्थ कर्मी से टीकाकरण और सेंटर में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली।कोतवाली पहुच कर थाना दिवस में आये फरियादियों की समस्याएं सुनी।जमवारा,पनगरा, गुढा कला, आदि गांवो के जमीनी विवादों सम्बन्धी मामलों की शिकायत पीड़ितों द्वारा की गई।बदौसा गांव के ग्राम प्रधान ने डीएम को बताया कि दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ब्लाक के कर्मचारी उनकी गोशाला की डिमांड नही लगा रहे हैं।विश्वहिंदू महा सभा गोरक्षा प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया के पूछने पर जिलाधिकारी ने बताया कि पुकारी गांव के गौशाला की जांच पूरी हो गई हैं जिम्मेदारों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को फार्मर रजिस्ट्री के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके बाद कोतवाली नरैनी से पूरा काफिलाआज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी शिवरात्रि पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कालीन्जर नीलकण्ठेश्वर महादेव मन्दिर का निरीक्षण किया। मन्दिर परिसर में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, समुचित प्रकाश, एम्बुलेन्स चिकित्सक सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था एवं पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन को बढाने के लिए और सुविधायें विकसित किये जाने के साथ पीस कमेटी की बैठक भी आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने मार्ग में खराब लाइटों को ठीक कराये जाने तथा को साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं शान्ति पूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए। कोतवाली नरैनी थाना दिवस में एसडीएम सत्यप्रकाश, क्षेत्राधिकारी अम्बुजा त्रिवेदी, नायब तहसीलदार, यशपाल यादव, कोतवाली प्रभारी राममोहन राय, क्षेत्रीय लेखपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *