सनत कुमार बुधोलिया , हरिश्चन्द्र तिवारी लोना
कोंच। समाजवादी पार्टी के नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री पं हरिओम उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार द्वारा सदन मे पेश किये गये आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि इस आम बजट मे सरकार ने बुंदेल खंड के क्षेत्र के लिये कोई खास नही किया है और बजट मे किसानो नोजवानो और महिलाओ की घोर उपेक्षा की गई है। वर्तमान में आम जनता मंहगाई की मार से परेशान है युवाओ के लिये रोजगार की दूर दूर कोई बात नही की गई बजट पूरी तरह से खोखला और निराशा जनक हैं।