सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट—
करतल– विगत दि०8.2.2025 को ग्राम किशनीपुरवा में एक बकरा लोगों के लिये जी का जंजाल बना हुआ है इसने यहाँ के स्थानीय लोगों पर घातक हमला कर यहीं की रहवासी दो महिलाओं को अपने सींगों से मार मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया जिसकी सूचना पर पहुंचे पीआरवी 112 के पुलिस कर्मियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर बांधा गया यहाँ के स्थानीय लोगों की यदि माने तो विगत साल कोई श्रद्धालु इसे किसी देवी देवता को समर्पित कर इसके दोनों कान काटकर खुला छोड़ दिया था जिसके चलते अन्ना घूम रहे इस बकरे ने लोगों की फसलें चट कर अपना विकराल रुप बना लिया है और इस समय अकारण ही आने जाने वालों पर धोखे से अचानक हमला कर घायल कर रहा है! वर्तमान में इसने बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी अंतर्गत ग्राम किशनीपुरवा निवासी जानकी देवी पटेल पत्नी मुकेश पटेल तथा कल्लू पटेल की पत्नी को भी हमला कर दोनों को अपने सीगों से मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसकी सूचना पर पीआरवी 112 के पुलिस कर्मियों में कां०अंकित यादव तथा चालक कां० अवधेश द्विवेदी ने दोनों घायल महिलाओं के समुचित इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी भेजा जहाँ पर उनका इलाज जारी है!