रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार ,अभिवादन एक्सप्रेस
नरैनी।आपको बता दे की पिछले दिनों बांदा जनपद के नरैनी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पुकारी की अस्थाई गौशाला से लगभग 150 गौवंश गायब हुये थे जिनको लेकर गौरक्षा समिति ने प्रशासनिक जिम्मेदारों से इस प्रकरण की जांच कराने की मांग करते हुये जिम्मेदार गौशाला संचालकों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की थी किन्तु जिम्मेदार अधिकारियों ने गौशाला संचालकों से सांठगांठ कर गायब हुये गौ वंशों की पूर्ति हेतु सीमावर्ती मप्र से गौवंश लाकर गिनती पूरी कर ली थी किन्तु अभी तक गायब हुये गौवंश का पता नहीं चलने पर आज विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर नवागत जिलाधिकारी बांदा को पुकारी गौशाला में हुये अमानवीय कृत्यों का हवाला देते हुये जांच कराते हुये गौशाला संचालकों पर कठोरतम कार्यवाही करने मांग की है वहीं जनपद की अधिकतर गौशालाओं के हालातों को बयां करते हुये भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सामूहिक लिखित ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया की महोदया हमारे बांदा जनपद की अधिकतर गौशालाओं के हालात काफी दयनीय है जिसको लेकर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार ही गौशालाओं में भ्रमण करने का कार्य किया जाता है तथा निरीक्षण कर उनकी समुचित व्यवस्था के लिए उन्हें निर्देशित भी किया जाता है,महोदया अभी हाल ही में नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुकारी की संचालित अस्थाई गौशाला में निरीक्षण किया गया जहां पर माह दिसम्बर 2024 में गौशाला संचालकों द्वारा दी गयी डिमांड में 342गौवंश की गिनती में जनवरी माह2025 को 190 गौवंश पाये गये अत: माह दिसम्बर 2024 के अगले ही माह जनवरी 2025 में लगभग 150 गौवंश कम पाए गए है जबकि दिसंबर माह में प्रशासन को बकायदा 342 गौवंश के लिए ही डिमांड लगाई गई थी इसके अलावा वहां की व्यवस्थाएं भी बहुत दयनीय देखने को मिली हैं और इतना ही नहीं सम्बंधित पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा भी इसी गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें यहां पर उनकी जांच में भी 190 गौवंश पाये गये हैं जबकि ज्यादा गौवंश के लिए डिमांड लगाई गई थी। इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है की गौशालाओं में अधिक गौवंश दिखाकर डिमांड लगाई जा रही है तथा संचालकों द्वारा सरकारी धन का खुलेआम बंदरबाट किया जा रहा है एवं अक्सर गौ तस्करी के मामले भी जानकारी में आते रहते है तथा ज्यादातर गौशालाओं की हालत भी बहुत ही दयनीय स्थिति में पाई जाती है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त पुकारी गौशाला में अनियमितताओं के मद्देनजर जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे एवं जिले भर की गौशाला संचालकों को गौवंश के भरण पोषण एवं अन्य व्यवस्थाएं मुहैया कराने के लिए अपने स्तर से आदेशित करने का कष्ट करें। ज्ञापन देने में
महेश कुमार प्रजापति, आलोक निगम, बृज किशोर द्विवेदी, राघवेंद्र द्विवेदी, रजनीशप्रजापति, महेश तिवारी, सत्यम मिश्रा, मितेश कुमार सोनू करवरिया, राकेश कुमार, रामकरण,अमन करवरिया, आदि सभी गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे!