राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस
राजेश द्विवेदी राजेश अभिवादन एक्सप्रेस
रायबरेली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर रायबरेली के महबूब आलम दरगाह शरीफ पर ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स शरीफ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जहां उर्स के मौके पर सुबह नात शरीफ व दोपहर में कव्वाली का प्रोग्राम रखा वही शाम मगरिब के बाद जलसा ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम भी किया गया वही गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर महबूब आलम दरगाह कमेटी की ओर से पूरे दिन लंगर किया गया जिसमें हजारो की संख्या में पहुँचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया हिंदुस्तान के महाराजा ख्वाजा गरीब नवाज के 812 उर्स शरीफ अजमेर के साथ साथ पूरी दुनिया का मुस्लिम सामाज बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाता है और यही कारण है कि ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स और नवचंदी जुमेरात होने के कारण इस बार महबूब आलम की दरगाह पर हजारों की संख्या में लोग पहुच कर दुवा करते नजर आए इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास उर्फ मन्नी भाई, मोहम्मद रईस, मोहम्मद असद, सेराज अहमद, मोहम्मद उस्मान, यूसुफ राना, हाफिज हैदर, बबलू खान, मनीष गुप्ता रमाकांत मिश्रा, हसीन अहमद पूर्व सभासद, मुनव्वर सभासद आदि लोग मौजूद रहे