फाजिल शेख की रिपोर्ट
बांदा पूर्व सांसद स्व रामरतन शर्मा की धर्मपत्नी की स्मृति में सत्रह वर्षों से चले आ रहे ग्रामीण वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम लोहरा में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजक श्री अशोक त्रिपाठी जीतू एडवोकेट ने बताया कि स्वर्गीय सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय सांसद श्री रामरतन शर्मा जी के स्मृति में ग्रामीण वालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था कोरोना काल के दो वर्ष छोड़ दिए जाएं तो 15वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया और जब देश आज कोविड कोरोना काल से उबर चुका है तो इस कार्यक्रम को पुनः आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में छिपी प्रतिभा को निखारना एवं उन्हें आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे वह अपने ग्राम तहसील जिला प्रदेश देश का नाम रोशन कर सकें। यह कार्यक्रम 30जनवरी से 31जनवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम में देशी गोपालको को उनके अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित एवं पुरूष्कृति किया जाएगा।