दीन दयाल साहू की रिपोर्ट
राजिम कुंभ 2024 प्रारंभ होने में कुछ ही दिन शेष बचे है,ऐसे में राजिम नगरवासी कुम्भ का आयोजन पुराने मेला स्थल की बजाय नये मेला स्थल में करने की मांग कर रहे है, जिसका निरीक्षण आज राजिम विधायक रोहित साहू, कलेक्टर दीपक अग्रवाल अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एडिशनल एसपी डी. सी. पटेल सहित जिले के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किया।
राजिम विधायक रोहित साहू ने स्वयं राजिम कुंभ का आयोजन नए मेला स्थल में करने पर जोर दिया,साथ ही नए मेला स्थल में चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए। तो वही उपस्थित राजिम नगर की जनता ने विधायक व कलेक्टर से राजिम कुंभ में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने की आवश्यकता बताई गई।