रेड क्रॉस सोसायटी के तहत वृहद रक्तदान शिविर आयोजित

राज्य

 

हरिश्चंद्र तिवारी लौना/ देवेंद्र पाठक/ राजेंद्र पांचाल /अरविंद कौशल 

उरई।         जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में  रेडक्रास सोसाइटी के तहत सिटी सेंटर पर  वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने युवाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्यजनों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपका रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है। अधिकांश महिलाओं को प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता होती है, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों और थेलेसीमिया के मरीजों को भी रक्त की जरूरत रहती है। आपका रक्त उन्हें नवजीवन प्रदान करने में सहायक होगा।

उन्होंने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मरीज को टीबी की दवा समय से उपलब्ध हो व मरीज समय से पूरी दवा छह महीने तक खायें। दवा खाने के दौरान दो महीने से छह महीने पर फ़ॉलोअप भी करवाएं, जिससे पता चल सके कि मरीज ठीक हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीज को दवा खाने के दौरान मिलने वाली 06 हजार प्रति छ: माह में दो किस्तों में 3-3 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उसके खाते समय से पंहुचाई जा रही है, जिससे मरीज पोषण युक्त खाना अपने आहार में शामिल कर सके। इस दौरान उपस्थित लोगों को टीवी मुक्ति की शपथ दिलाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *