जालौन… में सूत्रों से बडी खबर…
उरई। तहसील कार्यालय उरई का विगत दिनों से नए स्थान पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जैसे जैसे वहां का निर्माण कार्य तेजी पकड़ रहा हैं वैसे वैसे वहां की जमीन पर अवैध रजिस्ट्री जैसे किस्सों की परते खुलती जा रही हैं।
सूत्रों से खबरे आ रही हैं कि निर्माणाधीन तहसील उरई का आधे से ज्यादा हिस्सा भूमाफियाओं ने अपने नाम करा रखा है।
उस भूमि का आधे से भी ज्यादा हिस्सा का बैनामा कुछ लोगों ने करा लिया है। जब यह बात अधिकारियों के पास पहुंची तो जिले के बड़े बड़े अधिकारी भौचक्का रह गए।
इस खबर से तहसील क्या पूरे जिला जालौन खलबली मच गई है।
विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार