दीनदयाल साहू के साथ मिथलेश साहू
– राजिम-। राजिम पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि दो तस्कर बड़ी मात्रा में गांजे की खेप लेकर कार से ओडिशा की ओर से आ रहे है, जिस पर राजिम थाना पुलिस ने सभी सड़कों पर बैरिकेटिंग कर वाहनों की तलाशी ली जिस पर राजिम के चौबेबांधा मार्ग पर हुंडई कार से आ रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनके पास से 92 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है, पुलिस पूछताछ में पता चला है, कि ये दोनों तस्कर ओडिशा से गांजे की खेप लेकर राजनांदगांव की ओर जा रहे थे, आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।