सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कोंच। कोंच तहसील क्षेत्र में इस समय धान कटाई के बाद फसल की बौनी की जद्दोजहद चल रही है। अन्नदाता कहे जाने वाले किसान मोहकमें में खाद की कमी के कारण अन्न जल त्याग कर खाद विक्रेताओं के चक्कर लगा रहा है। कोंच में जुझारपुरा सोसायटी,क्रय विक्रय , पी सी एफ ,कनासी सोसायटी , दिरावटी सोसायटी के अलावा दर्जनों प्रायवेट दुकानों के होते हुए किसान इन सभी खाद बिक्री सेंटरों की चौखट पर माथा टेक कर वापिस खाली हाथ शाम को अपना सा मुंह लेकर घर पहुंच जाता है।खाद न मिलने की बैचेनी से रात रात भर जाग कर काट रहा है।
आज कुछ लोगों ने एस डी एम साहिबा से भी गुहार लगाई पर वहां से भी निराशा ही हाथ लगी। एंकर लोगो का मानना है कि खाद के मामले में पूरे क्षेत्र का किसन परेशान है पर खाद माफिया डी ए पी एवं यूरिया खाद घाल मेल करने की जुगत में लगे हुए हैं।