प्रधानमंत्री आवास योजना ने गोपाल के जीवन में लाई खुशियों की नई रोशनी

राज्य

 

 लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट

बेमेतरा।           प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से कच्चे घरों के मुश्किलो से मिल रही निजात गोपाल के जीवन में आई खुशियों की नई रोशनी। जनपद पंचायत साजा जिला बेमेतरा से महज 21 कि.मी. की दूरी पर स्थित छोटा सा गांव कोंगिया कला का निवासी गोपाल पिता मांहगु साहू (उम्र 45 वर्ष) जो कि गरीब मजदूर परिवार की पुरुष हितग्राही है, जिनके परिवार में उनकी पत्नी एवं तीन बच्चे है, एवं रहने के लिए ठीक से मकान भी नहीं था।
गोपाल बताते है कि उनका परिवार एक साधारण परिवार था। पहले वे मिट्टी के पुराने घर में रह रहे थे, जो समय के साथ कमजोर हो गया था। बरसात के दिनों में घर में पानी टपकना, दीवारों का टूटना जैसी समस्याएं आम हो गई थीं जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता था। परिवार के पास अपनी जीविका चलाने के लिए पर्याप्त संसाधन तो थे, लेकिन अपने खुद के घर के निर्माण के लिए पैसे जोड़ पाना मुश्किल था। इस स्थिति में रहना उनके परिवार के लिए असुरक्षित और कष्ट दायक था, उन्हे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने एवं ग्राम सभा में पात्र करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् सहायक विकास विस्तार अधिकारी, सचिव एवं रोजगार सहायक ग्राम पंचायत के सहयोग से गोपाल का पक्का मकान का सपना साकार हुआ। जिसमें वह वर्तमान में निवासरत है, वह पक्का मकान पाकर काफी प्रफुल्लित है, एवं ग्राम पंचायत एक गरीब मजदूर पुरुष हितग्राही का सहयोग करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *