शिक्षक भवन नरैनी में सम्पन्न हुयी प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक-

राज्य

 

 

रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी-आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक शिक्षक भवन नरैनी में विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में ब्लाक स्तरीय शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा उनके निस्तारण की रणनीति बनाई गई।
इस बैठक में प्रमुख समस्याओं में वित्तीय अभिलेखों के ऑडिट की स्थिति स्पष्ट ना होना, समय से अवकाशों का निस्तारण नहीं होना, शिक्षकों की पत्रावलियों का निस्तारण हेतु ससमय बीएसए कार्यालय हेतु अग्रसारण ना किया जाना, बीआरसी में बैठकर शिक्षकों द्वारा मिलने वाली समस्यायें सुनने और उनके निस्तारण हेतु समय ना देना आदि समस्याएं शामिल थीं।
बैठक में जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, मंत्री प्रजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, कोषाध्यक्ष राम सुफल कश्यप आदि सभी ने अपने अपने विचार रखे तथा बैठक का संचालन ब्लाक मंत्री सुनील कुमार वर्मा ने किया।
श्रीमती रजनी जैन, कमलेश गुप्ता, विनय गौतम अजय वर्मा, रोहित पांडेय, विमल प्रकाश, शिक्षक डेलिगेट गणेश प्रसाद, ओम प्रकाश मिश्र, सविता सिंह, रुचि खरे, नीलाम शुक्ला, विनय उपाध्याय, शिव चंद राजपूत, भइया राम राजपूत, सचिन निगम, आनंद गौतम, सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *