लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
Ll कोकेंद्र भुवाल l
*बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर बेमेतरा का औचक निरीक्षण कर छात्रावास की व्यवस्था का जायजा लिया | कलेक्टर ने विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति, भोजन व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी क़ो दिए । उन्होंने विद्यालय में कक्षाओं का अवलोकन करते हुए बालिकाओं से बातचीत कर उनकी रूचियों, जरूरतों, शिक्षा व्यवस्था एवं आवासीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा भविष्य में आगे बढ़ने हेतु उनका मार्गदर्शन किया । उन्होंने बच्चों से छात्रावास की दिनचर्या और पढ़ाई के बारे में चर्चा की और भोजन सहित वहां मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली साथ ही उन्हें खूब मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने निर्धारित मेनू अनुसार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने एवं परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हॉस्टल में दर्ज बच्चों की संख्या व रिक्त सीटों की जानकारी लेकर बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उन्हें पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है
कलेक्टर श्री शर्मा एवं एसपी ने कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्राओं से परीक्षा की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से बातचीत करते पूछा कि सुबह में क्या खाने को मिला, अच्छा खाना मिल रहा है या नहीं। क्लास सही से चल रही है या नहीं। यहां रहने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है आदि की जानकारी ली। उन्होंने अधीक्षिका को कमजोर छात्राओ के लिए सम्बन्धित विषय की अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा। ताकि बोर्ड परीक्षा की उनकी तैयारी समय रहते पूर्ण हो सके। कलेक्टर एवं एसपी ने सातवीं की छात्रा चांदनी कुर्रे, स्नेहा यादव, कंचन व आठवीं की छात्रा सरस्वती पात्रे, प्रियंका चंदेल, तनीशा रात्रे एवं अन्य बच्चों से बात की और उन्होंने छात्राओं से कुछ सवाल भी किए, जिसका जवाब सुनकर वे खुश हो गए इस दौरान छात्राओं ने कलेक्टर, एसपी, पायलट, टीचर एवं डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की, जिस पर कलेक्टर एवं एसपी ने बच्चों से अपने भविष्य के लक्ष्य क़ो पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प से मेहनत कर अपने लक्ष्य क़ो प्राप्त करने का हौसला अफजाई किया | इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डा.अनिल वाजपेयी, एसडीएम सुरुचि सिंह, डीईओ मिश्रा सहित शिक्षक और अधिक्षिका उपस्थित थे |