आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से की वार्ता
इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा हरित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश: औद्योगिक विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
उत्तर प्रदेश में वाइब्रेंट गुजरात समिट में किया इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित
लखनऊ,। इंडो अमेरिकन चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते उपयोग से ग्रीन इकोनॉमी के प्रोत्साहन पर एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में उत्तर प्रदेश को सतत निवेशों के उभरते केंद्र के तौर पर दर्शाया गया। गुजरात के गांधीनगर में हुई इस विशाल सेमिनार में प्रतिष्ठित वक्ताओं, उद्यमियों, इंडस्ट्री विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों, तथा पर्यावरण विशेषज्ञों ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ औद्योगिक विकास के विषय पर विचार विमर्श किया।
माननीय औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश को निवेशकों का पसंदीदा राज्य बताया। उन्होंने कहा, “किसी भी प्रदेश की मजबूत अर्थव्यवस्था का मूलभूत आधार मुख्य रूप से उसके औद्योगिक विकास पर निर्भर करता है। प्रदेश में औद्योगिक विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ही की गई है। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय सेमिनार पर्यावरण संरक्षण पर हमारे संकल्पों का एक प्रमाण है।”
इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा, “देश में सर्वाधिक इलेक्ट्रिक वाहन उत्तर प्रदेश में ही रजिस्टर्ड हैं। ऑन-रोड इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन में उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रभावी कदम उठाए हैं। सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस संकल्प को और सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक नीतियों के तहत एक विशेष इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति भी अपनाई है।
प्रदेश सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री मनोज सिंह ने सुरक्षित पर्यावरण को लेकर विभाग के अनेक प्रयासों को वक्ताओं के समक्ष रखा उन्होंने आगे कहा कि विभाग औद्योगिक विकास और पर्यावरण के संरक्षण के बीच सामंजस्य बैठते हुए इको फ्रेंडली नीतियों को बढ़ावा दे रहा है।
सेमीनार में आईएसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पंकज बोहरा जी तथा आईएसीसी की पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राष्ट्रीय समिति के चेयरपर्सन श्री कपिल कौल, एवं श्री मुकेश सिंह, चेयरमैन, यूपी कमेटी आईएसीसी ने पर्यावरण संरक्षण की अहमियत पर अपने विचार व्यक्त किए।