राजभवन रायपुर में सिलयारी स्कूल के रोवर हुए सम्मानित

शिक्षा

 

 

दीन दयाल साहू एवम श्रेयांश दूरवार की रिपोर्ट

राजभवन में स्काउट्स एवं गाइड्स अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे डॉ खूबचंद बघेल शास उच्च मा शाला सिलयारी धरसीवां जिला रायपुर के रोवर चि दुर्गेश कुमार साहू को महामहिम राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन ने स्काउट्स का राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस गरिमा मयी अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री छ ग शासन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड नई दिल्ली श्री सत्यनारायण शर्मा जी,राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद सेवन चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

संस्था के रोवर स्काउट लीडर मुकेश बोरकर ने बताया कि इस छात्र ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जाच परीक्षा 2022 में सम्मिलित होकर यह परीक्षा उत्तीर्ण की। इस जांच परीक्षा शिविर में रायपुर जिले से 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया था और जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर द्वारा संस्था के रोवर दुर्गेश कुमार साहू का चयन किया गया कि वह राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय से यह प्रमाण पत्र प्राप्त करे। आगे उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने स्काउट्स एवं गाइड्स का राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र किया होता है उन्हे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वी एवं 12 वी की परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप में दिए जाते है। सत्र 2023 तक विद्यालय के 36 विद्यार्थियों को राज्य पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धरसीवां श्री ए मिंज,संस्था के प्राचार्य वाय के वर्मा, सिलयारी सरपंच श्रीमती भानमती मांडे,शाला विकास समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा सहित समिति के सभी सदस्य,समस्त शिक्षकों ने खुशी जाहिर की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *