भारत स्काउट एवं गाइड के अध्यक्ष बने शिक्षा मंत्री बृज मोहन अग्रवाल

शिक्षा

दीन दयाल साहू के साथ श्रेयांश दूरवार

भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ राज्य संगठन के पदाधिकारियों ने छत्तीसगड राज्य शिक्षा मंत्री   बृज अग्रवाल जी से सौजन्य भेट कर, भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ उपनीयम की धारा 17 के अंतर्गत माननीय शिक्षा मंत्री जी को भारत स्काउट एवं गाइड राज्य संघ के अध्यक्ष पद को स्वीकार करने हेतु अनुरोध किया . माननीय शिक्षा मंत्री जी पदाधिकारीयों के अनुरोध को स्वीकार कर छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एवं गाइड राज्य संगठन के नए अध्यक्ष बने I
अपने स्वागत उदबोधन में राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि, श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्काउट गतिविधियों के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है, एवं उनके नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ सफलता के नए आयाम स्थापित कर भारत में ही नहीं अपितु एशिया पॅसिफिक रीजन एवं विश्व स्तर पर अपनी स्पष्ट पहचान बनाने में सफल रहेगा I
भारत स्काउट गाइड के नव मनोनीत अध्यक्ष शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि भारत स्काउट गाइड एक सेवाभावी संस्था है, समाज एवं देश हित मे इसकी गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता है I राज्य में सभी सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों में स्काउट गाइड सदस्यों को वालंटियर के तौर पर शामिल किया जाएगा, एवं आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ भारत स्काउट गाइड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम होगा I
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल, राज्य मुख्यायुक्त  विनोद सेवनलाल चंद्राकर , राज्य सचिव  कैलाश सोनी सहित राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती ममता राय, पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त  जी स्वामी वरिष्ठतम सदस्य श एल डी दुबे, राज्य ग्रोथ समन्वयक  सादिक शेख, राज्य समन्वयक रोवर-रेंजर  उदय मुकादम राज्य प्रशिक्षण आयुक्त  परिहार, श्रीमती सरिता पांडे, राज्य संगठन आयुक्त सुश्री करुणा मसीह तथा विभिन्न स्थानों से आए पदाधिकारी तथा राज्य मुख्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *