सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। जिले के आठ खंड शिक्षा अधिकारियों को नए वर्ष में तोहफे के स्वरूप कार्य में लापरवाही के आरोप के साथ नोटिस दिए गए हैं। नियमतः यू डायस पोर्टल पर कक्षा एक से लेकर आठ तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राइवेट और मदरसा विद्यालय में ऑनलाइन फीडिंग न करने के कारण हुई लापरवाही पर आठ खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यू डायस पोर्टल पर जनरल प्रोफाइल, एनरोलमेंट प्रोफाइल, स्टूडेंट फैसिलिटी में विभाजित की गई है। तीन निर्धारित मानकों को यू डायस पर भरा जाना है। भारत सरकार द्वारा डीसीएफ भरने की अंतिम तिथि तक फीडिंग में हो रही लापारवाही के कारण खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बरती जा रही इस तरह की लापरवाही पर बीएसए चंद्रप्रकाश ने नाराजगी जाहिर की है।
इस लापरवाही के लिए ब्लॉक डकोर, कोंच, कालपी, कदौरा, रामपुरा, नदीगांव, माधौगढ़ और नगरीय क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर तत्काल यू डायस पोर्टल पर अधूरा डाटा पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं।