सम्पूर्ण समाधान दिवस में  आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना।

राज्य

विl चतुर्वेदी वरिष्

विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार

उरई।   शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कालपी तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में  आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 62 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 21 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष के लिए उचित निराकरण के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने निराश्रित, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन के प्रकरणों को भी मौके पर ही निस्तारित किया गया। शासन की योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतर्गत रायपुर मड़ैया में बंधों के निर्माण कार्य के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई और सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिए कि वे शीघ्र स्थलीय निरीक्षण करें और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने 07 सहकारी समितियों में डी.ए.पी., एन.पी.के. और यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को मौके पर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिये।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, प्रभागीय जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज अवस्थी आदि सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *