एच सी तिवारी की रिपोर्ट
प्रकाश महिला प्रेरणा लघु उद्योग अकबरपुर, इटौरा, विकास खण्ड कदौरा में स्थापित पुष्टाहार उत्पादन इकाई में मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने निरीक्षण किया गया, जिसमें पुष्टाहार उत्पादन इकाई में जाकर ए०ओ०पी० सदस्यों से उत्पादन पर चर्चा की। साथ ही इकाई में बनने वाला पुष्टाहार के विषय में ए०ओ०पी० सदस्य अभिलाषा से पुष्टाहार उत्पादन एवं पैकिंग किस तरह किया जाता है, के बारे में बात की गयी। साथ ही ए०ओ०पी० सदस्य ममता देवी से मशीनों के संचालन एवं रख रखाव तथा रोस्टर के बारे में भी चर्चा की गयी। तपश्चात वर्तमान में आपूर्ति की जाने वाली डी०आई० के विषय में जानकारी ली जिस पर उपायुक्त (स्वतः रोजगार) महोदय द्वारा बताया गया कि पुष्टाहार इकाई द्वारा जनपद के 02 विकास खण्ड कदौरा एवं महेवा की 358 आंगनबाडी केन्द्रों पर आपूर्ति की जा रही है। उत्पादन इकाई की प्रति दिवस उत्पादन क्षमता 4.5 मैट्रिक टन है एवं उत्पादन इकाई द्वारा माहवार दोनो विकास खण्डों में कुल 79 मैट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य है। निरीक्षण के दौरान उत्पादन इकाई पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के 03 स्टॉलों के माध्यम से बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु उत्पाद प्रदर्शित किये गये है। उत्पादों के स्टॉल पर मंडलायुक्त द्वारा समूह सदस्यों से बात कर उत्पादों की गुणवत्ता एवं आय के स्त्रोत लगभग 1.00 लाख रूपये प्रति वर्ष बढ़ाये जाने हेतु प्रेरित किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण), जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त जिला मिशन प्रबन्धक एवं समस्त ब्लॉक मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहें।