श्रेयांश दूरवार के साथ दीन दयाल साहू की रिपोर्ट
रायपुर , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के निर्देश पर बैठक में निर्णय लिया गया की 500 वर्षों की लड़ाई के बाद आध्यात्मिक स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थित नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा संचालित सभी उपक्रम में अवकाश घोषित किया गया है । साथ ही सभी संस्थाओं में दीपोत्सव एवँ लाइटिंग करने का निर्णय किया गया । सभी कर्मचारियों को इस अवसर पर मिठाई भी वितरित किया जायेगा । संस्था प्रमुखों को आज ही परिषद के पदाधिकारियों द्वारा मिष्ठान का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश शाह , उपाध्यक्ष डॉ कमल वर्मा , महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी , संयुक्त सचिव , प्रकाश अग्रवाल , श्रीमती इंदिरा जैन , राजेन्द्र निगम , कार्यकारिणी सदस्य संजीव बसंत हुददार उपस्थित हुए।