खबर का असर प्रभारी खाद्य नियंत्रक हटाए गए

राज्य

 

 

       अभिवादन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर का असर

रायपुर के प्रभारी खाद्य नियंत्रक थारवानी हटाए गए अरविंद दुबे बने नए प्रभारी खाद्य नियंत्रक
कांग्रेस शासन काल में रायपुर में कार्यरत खाद्य अधिकारी को हटा कर जूनियर सहायक खाद्य अधिकारी को चार्ज दिया गया था । शासन के स्पष्ट आदेश थे कि जिले में सीनियर अधिकारी को विशेष परिस्थिति में चार्ज दिया जाए। इस आदेश का खुले आम उल्लंघन होते रहा। आठ महीने पहले खाद्य अधिकारी तरुण राठौर को हटा कर कैलाश चंद्र थारवानी को नियम विपरीत प्रभारी खाद्य नियंत्रक बनाया गया था जबकि शासन का सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसा अरविंद दुबे वरिष्ठता के आधार पर उपयुक्त थे।सत्ता परिवर्तन के बाद नव नियुक्त खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को इस बात की शिकायत मिली थी कि प्रदेश के अनेक जिलों में जूनियर सहायक खाद्य अधिकारी सिनियर के उपर बैठे है। राजधानी रायपुर में ही खुलेआम शासन के आदेश की अवहेलना हो रही है। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले राजधानी के प्रभारी फूड अफसर जो सीनियर एएफओ अरविंद दुबे से जूनियर थे। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने विभाग की समीक्षा बैठक में प्रभारी खाद्य अधिकारियो को खड़ा कर क्लास ली थी। खाद्य मंत्री ने बैठक में ही सचिव/संचालक की तत्काल कार्यवाही के आदेश के दिए थे। 48घंटे के भीतर रायपुर के प्रभारी खाद्य नियंत्रक को हटाने के आदेश जारी कर दिया गया है। नए राशन दुकानों के आबंटन के नाम पर अनियमितता किए जाने की शिकायत रायपुर दक्षिण से निर्वाचित मंत्री बृज मोहन अग्रवाल को मिली थी। वर्तमान आदेश को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *