रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी–रनगढ़ दुर्ग देखने गए सात दोस्त केन नदी के बहाव को पार करते समय तेज बहाव में बह गए जिन्हें बहता देख वहां पर मौजूद चरवाहों ने तत्काल नदी में कूदकर छह युवकों को डूबने से तो बचा लिया लेकिन एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही देर रात तक स्थानीय पुलिस और प्रशासन स्थानीय गोता खोरों को लेकर नदी में तलाश करते रहे लेकिन नदी में बहने वाले युवक काअभी तक कुछ पता नहीं चल सका।
पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र का है यहाँ के खुरहंड गांव के रहने वाले सूरज 17 वर्ष पुत्र राजेश कुमार,रज्जन16 वर्ष पुत्र दादूराम,छोटू 16 वर्ष पुत्र दिलीप सिंह,रोहित 17 वर्ष पुत्र ब्रजनंदन,संदीप 18 पुत्र राजेंद्र कुशवाहा,राजू 28 वर्ष पुत्र विभूति कुमार,और साहिल गुप्ता आदि सभी दोस्त एक साथ अपने घरों से नरैनी कस्बे में देवी प्रतिमा बुक करने के लिए निकले थे लेकिन सभी साथी एक साथ जल दुर्ग रनगढ़ देखने के लिए शिवपुर की ओर चले गए। और वहां पहुंचकर किले के नीचे से बह रही नदी के पानी को पार करते समय अचानक सभी लोग बहने लगे इस दौरान युवकों को डूबते देख वहा मौजूद चरवाहों की नजर उनपर पड़ी तभी युवकों के बचाव के लिए नदी में कूद कर डूब रहे 6 युवकों को बाहर निकाला लेकिन एक युवक सूरज तब तक गहराई में दूर तक चला गया उसको बचाने में सभी लोग नाकाम रहे।लोगो ने मामले की सूचना पंनगरा गांव के ग्राम प्रधान जगदीश यादव को दी।जगदीश यादव ने तत्काल कोतवाली निरीक्षक को फोन कर मामले से अवगत कराया।मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक और उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश चौधरी और राजस्व कर्मी स्थानीय गोताखोरों की मदद लेकर नदी में उतार कर डूबे युवक के तलाश में जुटे रहे तथा देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा।सुबह होते ही मौके एनडीआरएफ और एस डी आर एफ की टीमों ने नदी में जाल डाल कर देर शाम तक खोजबीन की लेकिन नदी में बहे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला।