शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — नक्सल प्रभाावित क्षेत्र कटेमा जिला के सी जी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) 40वीं वाहिनी द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ अंचल के जरूरतमंद ग्रामीणोें को सहायता भी दी जा रही है। मंगलवार को आइटीबीपी सेनानी अनंत नारायण दत्त के दिशा निर्देश मे सहायक सेनानी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आईटीबीपी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी एवम दवाइयों का वितरण किया l
सहायक सेनानी संतोष सिंह ने ग्रामीणों को मच्छरदानी बांट कर मलेरिया से बचाव के उपाय बताए
ग्राम कटेमा में 25 परिवारों में मच्छरदानी वितरण की गई व मलेरिया से बचाव के उपाय बताए गए। सहायक सेनानी संतोष सिंह ने सभी ग्राम पंचायत वासियों से निवेदन किया कि शासन द्वारा वितरित की जाने वाली मच्छरदानियो का उपयोग करे।
प्रा शाला कटेमा में स्कूली बच्चों के साथ आईटीबीपी के जवानों ने एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत् पौधे का रोपण किया गया l तथा सहायक सेनानी ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत ही अच्छी पहल है परंतु पेड़ लगा कर उसकी देखभाल करना बडी बात है। लोग अत्यधिक पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने भूल जाते हैं। इसलिए एक पेड़ माँ के नाम एक बहुत ही अच्छी पहल है पेड़ की देखभाल भी माँ की तरह ही करनी होगी। तब ही पेड़ लगाने का उद्देश्य पूरा होगा। साथ ही सभी बच्चों को निर्देशित किया गया कि सभी बच्चे अपनी माँ के नाम पर घर में एक पौधा लगाएंगे और उसकी देखरेख माँ की तरह करेंगे।