रिपोर्ट- सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार
कस्बा करतल– आज महाशिवरात्रि के महापर्व पर कस्बा निवासी सियाप्यारी पत्नी स्व० प्यारेलाल माली ने कस्बे के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में शिव मंदिर का निर्माण कराने के बाद आज महाशिवरात्रि के महापर्व पर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से समूचे कस्बे में भगवान् भोलेनाथ की झांकी निकालते हुये माता आदि शक्ति सहित श्रद्धाभाव के साथ शिव मंदिर में स्थापना कराते हुये विद्वान पंडितों की मौजूदगी में प्राणप्रतिष्ठा करायी इस कार्यक्रम में गाजे बाजे के साथ साथ दर्जनों महिलाओं द्वारा भक्तिरस से सराबोर गाये जा रहे बुन्देली गीतों के गायन तथा शिव परिवार के पावन दर्शनों से सभी दर्शकों का मन भक्तिभाव के साथ प्रफुल्लित हो उठा जिसके चलते अनायास ही भगवान् भोलेनाथ माता पार्वती के गगनचुम्बी जयकारों से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा! इस दौरान समूचे कस्बा वासियों ने शिव परिवार की आरती एवं प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की तथा इस उपलक्ष्य में शाम के समय शिवभक्त द्वारा समूचे ग्राम वासियों को प्रसाद के रूप में प्रीतिभोज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें रिस्तेदारों के साथ साथ समूचे कस्बा वासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुये श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया!