बिजली विभाग की कारिस्तानी,फॉल्ट एवं कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली

राज्य

 

 

 

राजेश द्विवेदी

 

रायबरेली। फॉल्ट एवं कनेक्शन के नाम पर होती है अवैध वसूली जबकि बिजली बिल में एक्स्ट्रा चार्ज के रूप में ₹17 “50 पैसे उपभोक्ताओं के खाते में जोड़े जाते हैं उमानाथ यादव – रायबरेली -प्रदेश शासन के लाभ प्रयास के बावजूद बिजली विभाग अपनी पुरानी रवैया पर काम है क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा देने का  प्रचार प्रसार कर लाखों रुपए का विज्ञापन  कराता है लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अफसर लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हो रहे हैं और अगर किसी उपभोक्ता कि घर पर लो वोल्टेज एवं फॉल्ट वी कनेक्शन के नाम पर धन की उगाही की जाती है और कहते हैं कि₹100 दो तो हम आपका कनेक्शन जोड़ेंगे नहीं तो आते और कहते कहीं भी शिकायत कर लो बिना पैसे के हम कनेक्शन नहीं जोड़ पाएंगे और कहते हैं जब तक हमें सुविधा शुल्क नहीं दोगे तब तक कनेक्शन नहीं जुड़ेगा । विभाग की ओर से प्राइवेट कर्मचारियों को रखकर काम लिया जाता है और उनको उसे काम के बदले पैसे भी दिए जाते हैं जबकि आने वाले दिनों में गर्मी का समय आ रहा है जिससे लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए बिजली का सहारा लेना पड़ता है इसके बावजूद इसी तरह करवाया रहा तो लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से खोजना पड़ेगा क्योंकि आपको बताते चले की रायबरेली जनपद के डलमऊ तहसील अंतर्गत हुआ डलमऊ तहसील मुख्यालय से चंद कदम पर स्थित डलमऊ ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा में विगत काफी दिनों से लो वोल्टेज की समस्या है जिसमें करीब 150 घर हैं जिम आधे गांव में तीन फेस की लाइन बिछी हुई है और आधे गांव में एक फेस की लाइन दी गई है जिसके सहारे ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति की जाती है जिसमें उत्तर साइड के बिजली के उपभोक्ता ने कई बार बिजली विभाग के एसडीओ एवं के से मिलकर शिकायत किया कि लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे ना तो उपभोक्ताओं को लाइट सही से मिल पाती है ना ही पंख एवं पानी की मोटर चल पाती हैं लेकिन फिर भी ग्रामीणों की लो वोल्टेज की समस्या से बिजली विभाग के एसडीओ एवं के अंजान बने हुए हैं और इसकी तरफ कभी भी ध्यान नहीं देते हैं उपभोक्ता माधव नाथ सिंह सुनील कुमार महेश कुमार शंकर लाल राजेश कुमार सुशील कुमार मुकेश कुमार देशराज सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने लिखित एवं मौखिक शिकायती पत्र दिया गया लेकिन इस समस्या का हाल नहीं कर पाते हैं और जब इन ग्रामीण के घरों पर कभी लो वोल्टेज की वजह से लाइन फाल्ट एवं बिजली न आने पर कनेक्शन जोड़ने के नाम पर₹100 से लेकर ₹300 तक की धान की उगाही प्राइवेट कर्मचारियों को भेज कर कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *