सनत बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कोंच। कोंच शहर से लगभग 6 कि मी की दूरी पर बसे ग्राम रवा (भेड़) में दिनांक 26 नवंबर से विशाल यज्ञ का आयोजन किया जाना है। इसकी विशालता एवं भव्यता को ध्यान में रखते हुए यज्ञ पूर्व की तैयारियों को बड़ी बारीकी से देखा और परखा जा रहा है।
आए दिन कोई न कोई अधिकारी यज्ञ स्थल का अवलोकन करने पहुंच ही जाता है इसी क्रम आज यज्ञ स्थल पर बन रहे पांडाल आदि के निर्माण में अपना अहम सुझाव एवं निर्देश देने की मंशा से कोंच कोतवाली के कोतवाल , एस डी एम महोदया ,इंस्पेक्टर , एस आई, अग्नि सुरक्षा के जिम्मेदार अधिकारी तथा पी डब्लू डी एवं विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग के अधिकारी भी साथ में पहुंचे । कोंच नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरह सफाई इंस्पेक्टर भी मौके पर मौजूद रहेi।