शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनादगांव। आईरा प्रेस ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा आज अपने शिकायत को लेकर पहुचे राजनांदगांव जिले के आईजी दीपक झा से तुमड़ीबोड चौकी के प्रभारी का किया शिकायत
राजनांदगांव थाना लालबाग के अंतर्गत आने वाला पुलिस चौकी तुमड़ीबोड में 3 दिन पहले एक शिक्षक द्वारा सीनियर पत्रकार के खिलाफ तुमड़ीबोड पुलिस चौकी में तुरंत फिर एफआईआर दर्ज कर दिया गया फिर दूसरे दिन आईरा प्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई सदस्य के साथ पुलिस चौकी में शिकायत करने का आवेदन दिया गया पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारा घुमाया जा रहा था उसी दिन की सीएसपी द्वारा तुरंत एफआईआर करने को कहा प्रभारी अपने आप को मीटिंग में बताकर टालमटोल किया फिर उसे दिन हेमंत वर्मा द्वारा थाना में जाकर एफआईआर का बात किया तो जांच करने पर एफआईआर होगा फिर हेमंत वर्मा द्वारा अपने सहयोगी पत्रकार को बताया उसके द्वारा आईजी को फोन करके बताया आईजी द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया गया फिर भी आज 4 दिन भी बित जाने पर भी उस शिक्षक के ऊपर कोई एफआईआर नहीं किया गया अब देखने वाली बात है कि हेमंत वर्मा द्वारा आईजी को शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है क्या तुमड़ीबोड के चौकी प्रभारी शिक्षक के ऊपर कार्यवाही करता है या थाना प्रभारी का दूसरे जगह ट्रांसफर होता है।