आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
आत्माराम त्रिपाठी
बांदा । पैलानी तहसील परिसर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पैलानी,नरी,पिपरहरी,अमलोर, खप्टिहाकला,सिंधनकला, जसपुरा,लसडा़, रामपुर, गड़रिया,गौरीकला समेत तहसील क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांवों के करीब पांच हजार कन्याओं, ग्रामीणों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया वहीं इस भंडारे में बूंदी,साग और पूडी़ का वितरण किया गया। एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।साथ ही साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डाक्टर दीपक यादव, डाक्टर अंकुर अवस्थी,प्रदीप कुमार फार्मेसिस्ट ने लोगों का इलाज किया। इस भंडारे में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तिंदवारी अजय कुमार सिंह, सी ओ सदर अजय कुमार सिंह,राजा सिंह तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय,नायब तहसीलदार डाक्टर मुहम्मद मुस्तकीम,पिपरहरी, प्रधान पिपरहरी सुरेंद्र सिंह, मैना देवी निषाद प्रधान खप्टिहाकला, प्रधान प्रतिनिधि लसडा़ संजय सिंह चंदेल, प्रधान प्रतिनिधि सिंधनकला छेदीलाल वर्मा, राकेश बाजपेई, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामकिशोर पाल, महासचिव हनुमान दास तिवारी,पाथादाई मंदिर के मुख्य पुजारी राकेश बाबा, जयप्रकाश गुप्ता,मोनू दुवेदी, थानाध्यक्ष पैलानी आनंद कुमार, थानाध्यक्ष जसपुरा मोनी निषाद आदि मौजूद रहे।