आत्माराम त्रिपाठी
बांदा।पैलानी तहसील परिसर में हनुमान जी के अवशेष स्थल पर पुन: नर्वीकृत मंदिर की प्रतिष्ठा पर पहुंचे जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने विधिवत पूजा अर्चना किया वहीं पदारथपुर के महर्षि महेश योगी आश्रम से आये वैदिक आचार्यों ने पूजा अर्चना करायी मंत्री ने कलश पूजन करने के बाद वैदिक आचार्यों को दक्षिणा भेट किया। मंत्री ने कहा कि नवदुर्गा के समय हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा होना गौरव की बात है। वहीं पैलानी कस्बे के कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया एंव शुक्रवार को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।इस दौरान एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह उर्फ राजू सिंह,राजा सिंह पिपरहरी, मैना देवी निषाद ग्राम प्रधान,तहसीलदार विकास पांडे, डाक्टर आशीष चौहान, पप्पू शुक्ला, रामनरेश त्रिपाठी एडवोकेट, महासचिव हनुमान दास तिवारी, शिवबाबू तिवारी एडवोकेट संजय सिंह चंदेल, अरुण दुवेदी आदि मौजूद रहे।