ठंड से निजात दिलाने हेतु गरीबों में बांटे गये कम्बल

राज्य

 

रिपोर्ट- सुशील कुमार मिश्रा

बांदा–किसी ने सच ही कहा है कि यदि किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के दिल में गरीबों के प्रति हमदर्दी हो और वह उनके दु:खों के प्रति यदि दिल से अहसास करे तो वह उन गरीबों की मदद करने के लिये जरूर अग्रसर रहेगा ऐसा सुना गया है जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत तरखरी में यहाँ पर भले ही शासन प्रशासन द्वारा गरीबों को कम्बल बांटने हेतु निर्देशित क्यों ना किया गया हो किन्तु यहाँ पर ग्राम प्रधान शशिप्रिया की अगुवाई में सम्बंधित लेखपाल लालमन सिंह ने लगभग 25 कम्बल गरीबों को नि:शुल्क वितरित कर उन्हें ठंड से बचाने का बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुये कम से कम शासन की इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत तो की जबकि अभी भी जनपद बांदा कई पंचायतों में इस कार्यक्रम की शुरुआत तक नहीं की गयी उनके अनुसार उन्हें शायद अभी और ज्यादा ठंड पड़ने पर गरीबों को सिकुड़ते हुये देखने का इंतज़ार है जबकि शासन प्रशासन द्वारा सभी पंचायतों को सख्त निर्देश भी दिये जा चुके हैं की कोई भी पात्र गरीब ठंड की त्रासदी से घिरा नहीं होना चाहिये गरीबों को ठंड से बचाने के हर सम्भव प्रयास किये जायें पर किसको क्या कहा जाये शायद उन्हें गरीबों को लगने वाली ठंड का अहसास अभी नहीं हुआ खैर आज ग्राम पंचायत तरखरी में जिन गरीबों को कम्बल मिले होंगे वह लोग शासन प्रशासन की इस ब्यवस्था सहित लेखपाल जी के इस कार्य की दिल से सराहना करते हुये धन्यवाद जरूर दे रहे होंगे ऐसा हमारा मानना है!

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *